बांग्‍लादेश में चुनाव आयोग ने अगले चुनाव में मतपत्रों का इस्‍तेमाल करने की घोषणा की है। आम चुनाव में सभी 300 संसदीय सीटों पर मतपत्रों और पारदर्शी मत पेटियों का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

बांग्‍लादेश में इस वर्ष के अंत में या अगले वर्ष जनवरी में आम चुनाव कराए जाने हैं। विपक्षी बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जल्‍द चुनाव कराने की योजना बना रही है।

पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्‍लाम आलमगीर ने कहा कि पिछले सप्‍ताह बृहस्‍पतिवार को बैठक में चुनाव आयोग ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव जल्‍दी होने की स्थिति के लिए तैयार रहें।

  • Website Designing