हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज हो गई है। पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 44 सीटों का फायदा हुआ है। तयशुदा रणनीती के तहत तेलंगाना में बीजेपी की सियासी जमीन को पुख्ता करने की कवायद शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस का बीजेपी ही विकल्प हो सकती है। बता दें कि चुनाव नतीजों में तेलंगाना राष्ट्र समिति को काफी सीटों का नुकसान हुआ है। 2016 के चुनाव में जहां तेरास ने 99 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार घटकर 56 हो गई है। वहीं चार के मुकाबले बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर नंबर दो के स्थान पर काबिज हुई।

सियासी जानकार अब खुलकर बोलने लगे हैं कि एमआईएमआईएम की मजहबी राजनीति से बीजेपी को फायदा मिला है। लोगों ने ओवैसी बंधुओं के भड़काऊ भाषण के खिलाफ बीजेपी के प्रति अपना झुकाव दिखाया है। मौजूदा चुनाव में बीजेपी ने ज्त्ै के मुस्लिम तुष्टीकरण के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। जिसके चलते सत्ताधारी दल को नुकसान हुआ और ये ।प्डप्ड के लिए भी खतरे की घंटी है। कुल मिलाकर कहा जाय तो बीजेपी हिन्दू मतदाताओं के ध्रुवीकरण की रणनीति में सफल रही।

TOTAL SEAT : 150

  • TRS – 56
  • BJP – 48
  • AIMIM – 44
  • CONGRESS – 02
  • Website Designing