नई दिल्ली, 12 नवम्बर। सरकार ने कहा है कि खाद्य तेल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अक्तूबर में कमी आई है। घरेलू उपलब्धता और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर करने के सरकार के विभिन्न उपायों से कीमतों में गिरावट आयी है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा था कि पिछले तीन महीनों में देश में रिफाइंड सूरजमुखी तेल की औसत खुदरा कीमत 181 रुपये से घटकर 170 रुपये प्रति किलोग्राम और सरसों तेल की कीमत 173 रुपये से घटकर 170 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

वनस्पति घी की कीमत 154 रुपये से घटकर 146 रुपये प्रति किलोग्राम और रिफाइंड सोयाबीन की कीमत 157 रुपये से घटकर 154 रुपये प्रति किलोग्राम हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि खाद्य तेलों पर सरकार द्वारा आयात शुल्क कम करने से तेल की कीमतें घटी हैं और उद्योगों से कम आयात शुल्क का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को देने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing