नागपुर, 12 नवम्बर। शनिवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) जेपी द्विवेदी ने वणी नॉर्थ और माजरी क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण किया और खेल के मैदान पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

सीएमडी एवं डीटी ने वणी नॉर्थ क्षेत्र की कोलारपिंपरी, जुनाड तथा उकनी खुली खदान और माजरी क्षेत्र की न्यू माजरी खुली खदान तथा न्यू माजरी यूजी टू ओसी खदान पहुँचकर वहाँ की खनन गतिविधियों का जायजा लिया।

उन्होंने खनिकों को सुरक्षात्मक तरीके से वार्षिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य हासिल करने हेतु यथोचित निर्देश दिए। उन्होंने सतत खनन कार्य में संलग्न श्रमवीरों की प्रशंसा की और कंपनी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। सभी खनिकों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपने निर्धारित लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।

इस बीच श्री कुमार एवं श्री द्विवेदी ने माजरी क्षेत्र में चल रहे “अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट-2022-23“ के ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खिलाड़ी सदैव युवा रहता है। खेल खुशहाली का प्रतीक हैं जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, वणी नॉर्थ क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक ललित कुमार, माजरी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक वी. के. गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing