स्‍वामीनारायण मंदिरों द्वारा आयोजित युवा शिविर में पीएम मोदी ने कहा- अशांत विश्‍व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रही

गुजरात के वडोदरा में स्‍वामीनारायण मंदिरों द्वारा आयोजित युवा शिविर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज हम नए भारत का निर्माण करने के लिए सामूहिक रूप से संकल्‍प ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि अशांत विश्‍व को आज भारत में आशा की नई किरण दिखाई दे रही है। गुजरात के वडोदरा में स्‍वामीनारायण मंदिरों द्वारा आयोजित युवा शिविर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज हम नए भारत का निर्माण करने के लिए सामूहिक रूप से संकल्‍प ले रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि संघर्षरत विश्‍व आज भारत को शांति की नई उम्‍मीद के रूप में देख रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत प्राचीन परम्‍पराओं और प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ आगे बढते हुए अपनी नई पहचान बना रहा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे नए भारत को मानवता का मार्गदर्शन करना चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि भारत आज पूरी मानवता को योग का मार्ग दिखा रहा है और उसे आयुर्वेद की शक्ति से परिचित करा रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि हम साफ्टवेयर और स्‍पेस के जरिये नये भविष्‍य की ओर बढ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान दुनिया को वैक्‍सीन और मेडिसिन भेजकर हमने कमजोर आपूर्ति श्रृंखला के बीच आत्‍मनिर्भर भारत की उम्‍मीद जगाई है।

संस्‍कार अभ्‍युदय शिविर के आयोजन के लिए स्‍वामीनारायण मंदिरों और उनके संतों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे हमारी संस्‍कृति और हमारे राष्‍ट्र का अभ्‍युदय होगा।

उन्‍होंने कहा कि इस शिविर का लक्ष्‍य और प्रभाव संतों की उपस्थिति को उजागर करना है। उन्‍होंने कहा कि यह शिविर ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब राष्‍ट्र आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है।

श्री स्‍वामीनारायण मंदिर-कुंडलधाम और श्री स्‍वामीनारायण मंदिर करेलीबाग में वडोदरा में इस शिविर का आयोजन किया है। इसका लक्ष्‍य एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत, आत्‍मनिर्भर भारत और स्‍वच्‍छ भारत जैसे अभियानों के जरिये अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्‍ट्र निर्माण के कार्य में शामिल करना है।

स्‍वामीनारायण मंदिर के स्‍वामी श्री ज्ञानजीवनदास, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सी.आर. पाटिल, गुजरात सरकार में मंत्री मनीषाबेन वकील भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। शिविर में हजारों युवा और स्‍वामीनारायण मंदिर के अनुयायी हिस्‍सा ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing