इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) ने सोमवार को एक मोबाइल एप्लिकेशन MY IAF लॉन्च किया जो भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने के इच्छुक लोगों को रोजगार संबंधी सूचना उपलब्ध कराएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख द्वारा डिजिटल भारत पहल के तहत IAF Headquarters में इस ऐप की शुरुआत की गई।

MY IAF ऐप में वायुसेना से कैरियर संबंधित जानकारी और नौकरी का विवरण मिल सकेगा। बयान के मुताबिक, इस ऐप में उम्मीदवारों को अधिकारी और एयरमैन दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और अन्य जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। बयान के मुताबिक ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां वायुसेना में रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को अधिकारी और एयरमैन दोनों वर्गों की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और अन्य सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग यानी C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) के सहयोग से इसे डेवलप किया गया है। अब IAF में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी। यह मोबाइल एप्लीकेशन एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए Google Play store में उपलब्ध है। यह IAF के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से भी जुड़ा है.एप्लिकेशन में भारतीय वायु सेना के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी मिलेगी।

  • Website Designing