एंटरटेनमेंट का बाप कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL) की शुरुआत 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होनेवाली है। चेन्नई द्वारा ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates (UAE) के अबु धाबी स्थित शेख जायेद स्टेडियम में वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जायेगा। हालांकि पिछले कई सीजन में देखे गये ओपनिंग सेरेमनी (उद्घाटन समारोह) का नजारा इस बार देखने को मिलेगा।

पिछले साल 2019 के आईपीएल आयोजन के दौरान भी दर्शकों को भव्य ओपनिंग सेरेमनी के नजारों से वंचित रहना पड़ा था। पिछले साल आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने पुलवामा आतंकवादी हमले के कारण ओपनिगं सेरेमनी नहीं करने का फैसला किया था। इसकी बजाय आयोजकों ने इस आयोजन पर खर्च होने वाली राशि को इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को मदद स्वरूप देने का फैसला किया था।

इस बार ये टूर्नामेंट United Arab Emirates (UAE) में बंद स्टेडियम में आयोजित हो रहा है जिसमें दर्शकों और फैंस को भी प्रवेश नहीं दिया गया है। इसलिए इस बार की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित नहीं की जा रही है जिसका कारण पूरे विश्व में फैला हुआ कोरोना वायरस है। इसलिए कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार भी आईपीएल में चीयरलीडर्स देखने को नहीं मिलेंगी।

हालांकि आयोजकों का मानना है कि 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बाद के मैचों को देखने का मौका दर्शकों को मिल सकता है। पहले ये टूर्नामेंट इस साल मार्च से मई महीने के दौरान आयोजित होने वाला था परंतु कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उस समय इसे स्थगित कर दिया था।

  • Website Designing