इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी और पिछले साल की उप-विजेता रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा। आईपीएल के ओपनिंग मैच से पहले मुंबई इंडियंस टीम के खेमे में कैरेबियाई तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ नजर आए, जो इस सीजन में टीम का सरप्राइज पैकेज भी हो सकते हैं। अलजारी को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे, ऐसे में टीम के साथ उनके होने को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं।

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक जोसेफ टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हैं। इस आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने साथ नेट गेंदबाज लेकर आई हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस ऐसी पहली फ्रेंचाइजी टीम नजर आ रही है, जिसके साथ कोई विदेशी नेट गेंदबाज दिखाई दिया है। क्रिस लिन के एक इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसमें अलजारी नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन में अलजारी मुंबई इंडियंस की ओर से खेल भी सकते हैं।

लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस ने जेम्स पैटिंसन को टीम में शामिल कर लिया है, लेकिन अगर और कोई खिलाड़ी चोटिल या किसी अन्य कारण से बाहर होता है, तो उसकी जगह जोसेफ टीम में जगह बना सकते हैं। जोसेफ ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और 6/12 के गेंदबाजी स्पेल से सबको हैरान कर दिया था। तीन मैच के बाद वो कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग XI- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फैफ डु प्लेसी, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI- क्विंटन डिकॉक, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।

Mumbai Indians Squad 2020: रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

 

  • Website Designing