जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी फिर हुई विजयी, मोदी ने दी बधाई

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिडा ने सत्‍ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एलडीपी को विजयी घोषित किया है। यह श्री किशिडा के लिए एक बड़ी जीत है। वे एक माह पूर्व ही प्रधानमंत्री बने हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिडा ने सत्‍ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एलडीपी को विजयी घोषित किया है। यह श्री किशिडा के लिए एक बड़ी जीत है। वे एक माह पूर्व ही प्रधानमंत्री बने हैं। उनकी पार्टी ने निचले सदन की 233 से अधिक सीटें प्राप्‍त की है। इस प्रकार उन्‍हें अपने गठबंधन की कोमिडो पार्टी की जरूरत नहीं रहेगी।

एलडीपी कई दशकों से जापानी राजनीति पर छाई हुई है, लेकिन महामारी की रोकथाम के सिलसिले में उसकी कड़ी आलोचना की गई थी। श्री किशिडा के पूर्व उत्‍तराधिकारी योशीहिडे सूगा एक वर्ष में ही सत्‍ता से अलग हो चुके हैं।

जापान में कोविड महामारी की बढ़ती दर के बारे में लोगों की चिंताओं के बावजूद टोकियो ओलम्पिक जारी रखने के निर्णय से लोगों में एलडीपी के प्रति आक्रोश था। इसके मद्देनजर उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

वर्ष 2012 से 2017 तक देश के विदेश मंत्री रहे श्री किशिडा बहुत दिनों से प्रधानमंत्री बनना चाहते थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जापान में निचले सदन के चुनावों में जीत पर प्रधानमंत्री फूमीओ किशिदा को बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्‍विक साझेदारी को मजबूत करने तथा हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र और अन्‍य क्षेत्रों में शांति तथा समृद्ध‍ि के लिए उन्‍हें प्रधानमंत्री किशि‍दा के साथ कार्य करने की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing