बैठक से बाहर आकर आपस में चर्चा करते यूनियन के नेता
बैठक से बाहर आकर आपस में चर्चा करते यूनियन के नेता

कोलकाता, 30 नवम्बर। कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई (Joint Bipartite Committee for the Coal Industry) की 7वीं बैठक प्रारंभ हो चुकी है। जैसा की अंदेशा था सीआईएल प्रबंधन ने 10 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनिफिट (MGB) देने का प्रस्ताव फिर से यूनियन के समक्ष प्रस्तुत किया। 6वीं बैठक में भी प्रबंधन ने अधिकतम 10 फीसदी एमजीबी देने की बात कही थी। यूनियन ने 30 प्रतिशत की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 7वीं बैठक में क्या होगा?, DPE- MGB पर बनेगी बात या आंदोलन का नोटिस?, पढ़ें इनसाइड स्टोरी :

इधर, 7वीं बैठक में 10 फीसदी से अधिक एमजीबी नहीं देने पाने की बात प्रबंधन ने कही है। यूनियन ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। चारों यूनियन से जुड़े जेबीसीसीआई सदस्य बैठक से बाहर आकर आपस में चर्चा कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। प्रबंधन के रवैये को देखकर लग रहा है कि बैठक रार की स्थिति निर्मित होगी। 7वीं बैठक में एचएमएस के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पांडेय स्वस्थ्यगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सके हैं।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing