वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 8.69 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर प्रतिभागी थे। यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई। ऊपर दी गई तस्वीर में आप जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल पाने वालों के नाम व स्टेट चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई तस्वीर में आप चेक कर सकते हैं कि किस राज्य से किस स्टूडेंट ने जेईई मेन में टॉप किया।

NTA JEE Main Statewise toppers LIST : राज्यवार टॉपरों की लिस्ट 

nta jee main statewise toppers list

nta jee main statewise toppers list

जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री मिलती है। जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन करने वालों को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है जिससे आईआईटी में दाखिला मिलता है। उम्मीदवारों को B.E, B.Tech. B.Arch. and B. Plan प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है।

  • Website Designing