कोरबा, 27 मार्च। बुधवार को कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत, जिला स्वीप नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व (DSPM Korba East) में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

शासकीय इंजीनियरींंग विश्वसरैया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोरबा की प्रचार्य डॉ. साधना खरे एवं बलराम कुर्रे, कालेज स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक की उपस्थिति में ’’स्वीप की गतिविधियॉ संचालित कर मतदाताओं को कैसे जागरूक किया जाए’’ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

डॉ. साधना खरे द्वारा सभा गृह में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को मतदाता जागरूकता की २ापथ दिलाई गई। उन्होंने मतदान के महत्व को समझाते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को जागरूक किया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक डॉ. हेमंत सचदेवा ने कहा कि हमें निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकाता है। हमें वोट देनें का अधिकार है इसका हमें उपयोंग भी करना चाहिए।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार एवं बडी़ संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Website Designing