कोरबा, 25 अप्रेल। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (DSPM), कोरबा पूर्व में अग्निशमन सप्ताह का समापन कार्यपालक निदेशक (उत्पादन), डॉ. हेमंत सचदेव के मुख्य आतिथ्य, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजुर तथा संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ सचदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षित कार्य स्थल के साथ हम सभी अधिकारी कर्मचारी को एक सुरक्षित कल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होना है। साथ ही असुरक्षित कार्यो के रोकथाम के लिए हमारे लिए जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण है तब जाकर हम दुर्घटना के शुन्य लक्ष्य को प्राप्त करेंगें। उपस्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ एवं वरि. मुख्य रसायनज्ञ ने भी अग्नि सुरक्षा के प्रति अपने-अपने वक्तव्य रखे।

अग्निशमन संबधित प्रश्नोत्तरी संरक्षा अधिकारी सुमन सोमानी के द्वारा किया गया। संरक्षा नारा प्रतियोगिता विषय ’’अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता’’ मे अधिकारी मे प्रथम अमित फुटाने, द्वितीय स्मृति राठौर, तृतीय अयेन्द्र सिंह तोमर कर्मचारी वर्ग प्रथम चित्रेश हनोतिया द्वितीय घनश्याम साहू तृतीय प्रमोद कुमार राठौर प्रशिक्षु वर्ग प्रथम रंजिता बंजारे, द्वितीय पदमावती गेंदले, तृतीय सावित्री जटवार ठेका श्रमिक वर्ग में प्रथम राजेन्द्र साहू, द्वितीय विजय राठौर तृतीय महिपाल कैवर्त एवं कविता लेखन विषय ’’अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता’’ अधिकारी मे प्रथम अयेन्द्र सिंह तोमर, द्वितीय कविता ठक्कर, तृतीय आलोक शर्मा कर्मचारी वर्ग प्रथम घनश्याम साहू द्वितीय घनश्याम सिंह क्षत्रिय तृतीय बबुली चैधरी प्रशिक्षु वर्ग प्रथम निकिता सोनवानी, द्वितीय पूजा साहू, तृतीय अनिशा पॉल ठेका श्रमिक वर्ग में प्रथम विजय राठौर, द्वितीय रवि कुमार साहू तृतीय विनय कुमार नेताम रहे

कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता प्रकाश देवांगन एवं सुमन सोमानी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (अग्नि एवं सुरक्षा) जी.पी. भगत द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यपालन अभियंता अतुल गुप्ता, कविता ठक्कर, उपअग्निशमन अधिकारी आर. एस. परस्ते, विनय नेताम का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

  • Website Designing