LIC का लाभ 17 प्रतिशत घटा, प्रति शेयर डेढ़ रुपये लाभांश देने का किया गया ऐलान

कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 2,917 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद यह उसका पहला तिमाही नतीजा है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 2,409 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 2,917 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद यह उसका पहला तिमाही नतीजा है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,12,230.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,90,098 करोड़ रुपये रही थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी पहले साल की प्रीमियम आय बढ़कर 14,663.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,053.34 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,124.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 2,974.13 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश का प्रस्ताव किया है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। इससे पहले इसी महीने सरकार ने कंपनी में आईपीओ के जरिये अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से 20,557 करोड़ रुपये जुटाए थे। बीएसई में कंपनी का शेयर सोमवार को 1.89 प्रतिशत चढ़कर 837.05 रुपये पर बंद हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing