नई दिल्ली, 19 जून। 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार … 1,000 किलो की पेलोड क्षमता… मल्टी-लेयर्ड बेलिस्टिक ग्लॉस से कवर्ड ये मॉन्स्टर ट्रक आतंकी मंसूबों को रौंदता हुआ जब आगे बढ़ेगा तो दुश्मनों के छक्के छूट जाएंगे. हम बात कर रहे हैं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस महिंद्रा डिफेंस द्वारा तैयार किए गए Mahindra ARMADO की, जिसकी डिलीवरी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स (MDS) ने इंडियन आर्मी के लिए शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Twitter पर दी. ये एक आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) है, जो बेमिसाल खूबियों से भरी हुई है.

आनंद महिंद्रा ने Mahindra ARMADO के रोलआउट होने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि, #Mahindra Defence में हमने अभी-अभी अर्माडो-भारत के पहले आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल की डिलीवरी शुरू की है. जो कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए भारत में गर्व के साथ डिजाइन और डेवलप किया गया है. जय हिन्द..

बता दें कि, मार्च 2021 में, रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया था. उस वक्त रक्षा मंत्रालय ने महिंद्रा डिफेंस से 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल्स (LSVs) खरीदने का ऑर्डर दिया था. इसके लिए मंत्रालय ने कंपनी से 1,056 करोड़ रुपये का करार किया था और अब इन वाहनों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है, जो कि भारतीय सेना को और भी सशक्त बनाएगा. महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने ARMADO को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया है. ये लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल अत्याधुनिक तकनीक और कई खूबियों से लैस है. इसका इस्तेमाल काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन, अति संवेदनशील इलाकों मे पेट्रोलिंग, स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन और क्विक रिएक्शन टीम (QRT) के तौर पर किया जाएगा.

ARMADO की खूबियों की बात करें तो इसे ख़ास तौर पर प्रोटेक्टिव मोबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया. ये आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) आगे, पीछे और किनारे से बम धमाकों से सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें हथियारों, गोला-बारूद के लिए पर्याप्त भंडारण के साथ ही 400 किलोग्राम की कार्गो भार क्षमता और चार लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है. इसमें चालक दल के सदस्यों के लिए STANAG स्तर। पर फ्रंट, साइड और रियर बैलिस्टिक और ब्लास्ट सुरक्षा मिलती है. इसके अलावा, इसे STANAG लेवल II तक बढ़ी हुई बेलिस्टिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा सकता है. इसकी पेलोड क्षमता 1,000 किलोग्राम है और इसमें सेल्फ- रिकवरी विंच के साथ ऑल व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम मिलता है.

  • Website Designing