नई दिल्ली : Maruti Suzuki अपनी नई मिड – साइज एसयूवी Grand Vitara की पहली झलक 20 जुलाई को पेश करेगी। Maruti Suzuki के Nexa Stores के जरिए नई SUV की बुकिंग शुरू हो गई है। इस मिड साइज SUV को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग 11,000 रुपये देकर इस एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं।

Grand Vitara का माइल्ड और ठोस हाइब्रिड इंजन ऑप्शन इस SUV का सेलिंग प्वाइंट होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस SUV में 1.5 लीटर का माइल्ड – हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 6 – स्पीड के ऑटोमैटिक एवं मैन्यूअल ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ आएगा।

इस कार के इंजन से जुड़े फीचर्स Hyryder जैसे होंगे। पावरफुल हाइब्रिड मॉडल के तहत Grand Vitara में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन टोयोटा की ओर से मारुति की गाड़ियों में उपलब्ध कराया जाएगा। ये फीचर्स होंगे शामिल इस SUV में नौ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वेनटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर डेवलप हो रही SUV Toyota – Suzuki के बीच पार्टनरशिप के जरिए Grand Vitara को डेवलप किया जा रहा है। इस SUV को उसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल हाल में लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर ( Toyota Urban Cruiser Hyryder ) में किया गया है। हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट्स में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि नई ‘Grand Vitara’ में नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और अलग तरह का स्टाइल देखने को मिलेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing