Maruti Suzuki की सेलेरियो का CNG वर्जन लॉन्च

मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई जेनरेशन की सेलेरियो को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने इसका CNG वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये रखी है।

Google Image

मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई जेनरेशन की सेलेरियो को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने इसका CNG वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये रखी है।

कंपनी ने इस कार को सिर्फ VXI वैरिएंट में लॉन्च किया है, जो बेस वेरिएंट LXI से ऊपर आता है। कंपनी ने दावा किया है यह नई 2022 Celerio CNG कार एक किलो CNG में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देने का दम रखती है। इस आधार पर यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल हो गई है।

पिछले साल सिलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद से लोगों के नई सिलेरियो के CNG वेरिएंट का इंतजार था और अब कंपनी ने टाटा मोटर्स की नई CNG कारें टाटा टिएगो CNG और टाटा टिगोर CNG लॉन्च से दो दिन पहले अपनी नई सिलेरियो CNG लॉन्च कर दी है।

फीचर्स

नेक्स्ट जेनरेशन डुअल VVT K-Series 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ ही फैस्ट्री फिटेज CNG किट से लैस है। इस कार का पेट्रोल वर्जन 65 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क निकालता है, जबकि फैक्ट्री फिटेड S-CNG वर्जन में यही इंजन 56 hp का पावर और 82.1 Nm का टॉर्क निकालेगा। नई सेलेरियो के CNG वर्जन को 5 गियर वाले मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके CNG टैंक की क्षमता 60 लीटर की है।

नई अपडेटेड सेलेरियो में अब पहले से ज्यादा स्पेस है। कार में नए फीचर्स जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing