मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। चालीस सदस्‍यों की विधानसभा में उसे 27 सीट मिली है। सत्‍तारूढ मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 सीटें जीती हैं। भारतीय जनता पार्टी को दो सीटों पर विजय मिली है। कांग्रेस एक सीट ही जीत सकी है।

निवर्तमान मुख्‍यमन्‍त्री जोरमथंगा चुनाव हार गए हैं। जेडपीएम के लालथन सांगा ने आइजोल पूर्व-वन सीट पर उन्‍हें 2100 से भी अधिक वोटों से हराया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री आर लालथंगलियाना भी चुनाव हार गए हैं। जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ ने दक्षिणी तुईपुई सीट पर उन्‍हें 135 वोटों से मात दी।

जेडपीएम के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार लालदूहोमा, सेरछ‍पि सीट से पहले ही जीत चुके हैं। 40 सीटों की मिजोरम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 21 है। मिजोरम में 7 नवम्‍बर को वोट डाले गए थे और 80 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

 

  • Website Designing