CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 12 जून। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI (NCWA) को लेकर कोयला कामगारों में उत्सकुता बनी हुई है। 10वें वेतन समझौते की अवधि को खत्म हुए लगभग एक साल होने जा रहा है। जेबीसीसीआई- XI की चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन वेतन समझौते को लेकर सार्थक चर्चा शुरू नहीं सकी है। इसके पहले हुए वेतन समझौतों में दो ही वेतन समझौते ऐसे थे, जिन्हें सात माह में ही अंतिम रूप देकर लागू कर दिया गया। जबकि आठ वेतन समझौतों में कई माह का वक्त लगा।

इन दो वेतन समझौते में सबसे कम समय लगा

  • 9वां वेतन समझौता ही ऐसा था जो सात माह में पूरा हो गया था। 8वें वेतन समझौते की अवधि 30 जून, 2011 को खत्म हुई थी और 30 जनवरी, 2012 को 9वें वेतन समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए गए थे।
  • इसके बाद दूसरा वेतन समझौता 7 माह 11 दिन में लागू हो गया था। इस वेतन समझौते पर 11 अगस्त, 1979 को हस्ताक्षर हुए थे। पहले वेतन समझौते की अवधि 31 दिसम्बर, 1978 को खत्म हुई थी। ये वेतन समझौता चार साल का था।

इन वेतन समझौतों में लगा 4 साल से ज्यादा का वक्त

  • 5वें वेतन समझौते को अंतिम रूप देने में सबसे अधिक वक्त लगा। 5वां वेतन समझौते पर चौथे वेज के खत्म होने के 54 माह 19 दिनों बाद हस्ताक्षर हुए थे। यानी साढ़े चार साल से भी ज्यादा का समय लगा था। चौथा वेतन समझौता 30 जून, 1991 को खत्म हुआ था। 5वें वेतन समझौते पर 19 जनवरी, 1996 को हस्ताक्षर हुए थे।
  • 6वें वेतन समझौते में 53 माह 23 दिन का समय लगा था। 23 दिसम्बर, 2000 को इस पर हस्ताक्षर हुए थे। 5वां वेतन समझौते की अवधि 30 जून, 1996 को खत्म हुई थी।
  • सातवें वेतन समझौते को 48 माह 15 दिन में अंजाम दिया जा सका था। 6वें वेतन समझौते की अवधि 30 जून, 2001 को पूरी हो गई थी और 7वें वेज पर 15 जुलाई, 2005 को हस्ताक्षर किए गए थे।

10वां वेतन समझौता 30 जून, 2021 को खत्म हो चुका है। 10वें वेतन समझौते पर 10 अक्टूबर, 2017 को हस्ताक्षर किए गए थे। इसे पूरा करने में 15 माह 10 दिन का समय लगा था। 9वां वेतन समझौता 30 जून, 2016 को खत्म हुआ था।

इधर, जेबीसीसीई- XI की पांचवीं बैठक चार जुलाई को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यायल में होगी। जेबीसीसीआई- XI की पहली बैठक 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। द्वितीय बैठक 15 नवम्बर और तृतीय, चौथी बैठक क्रमशः 16 फरवरी, 22 अप्रेल, 2022 को हुई। जेबीसीसीआई के बैठकों के दौर को भी एक साल होने जा रहा है। अब तक 11वें वेतन समझौते को लेकर कोई सार्थक चर्चा शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 11वें वेतन समझौते को लागू होने में 10वें वेज से भी ज्यादा का समय लग सकता है।

आइए जानते हैं एक से लेकर 10 तक के नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट की अवधि और इस पर कब हस्ताक्षर किए गए :

  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-I
    1/1/1975 – 31/12/1978, हस्ताक्षर – 11/12/1974, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-II
    1/1/1979 – 31/12/1982, हस्ताक्षर – 11/8/1979, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-III
    1/1/1983 – 31/12/1986, हस्ताक्षर – 11/11/1983, अवधि – 4 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IV
    1/1/1987 – 30/6/1991, हस्ताक्षर – 27/7/1989, अवधि – साढ़े चार वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-V
    1/7/1991 – 30/6/1996, हस्ताक्षर – 19/1/1996, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VI
    1/7/1996 – 30/6/2001, हस्ताक्षर – 23/12/2000, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VII
    1/7/2001 – 30/6/2006, हस्ताक्षर – 15/7/2005, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-VIII
    1/7/2006 – 30/6/2011, हस्ताक्षर – 24/1/2009, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-IX
    1/7/2011 – 30/6/2016, हस्ताक्षर – 30/1/2012, अवधि – 5 वर्ष
  • नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-X
    1/7/2016 – 30/6/2021, हस्ताक्षर – 10/10/2017, अवधि – 5 वर्ष

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing