सिंगरौली, 08 जुलाई। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी, एनसीएल भोला सिंह ने जयंत परियोजना के मोरवा साइडिंग में पोर्टेबल वेब्रिज प्रणाली का उदघाटन किया है।

इसे भी पढ़ें : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने किया एक दिन में सर्वाधिक कोल डिस्पैच

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक(जयंत), मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस वेब्रिज में, 100 टन क्षमता वाले 2 पोर्टेबल वेब्रिज हैं जो ईआरपी सिस्टम से जुड़े हुए हैं जिससे वजन किए गए कोयले की जानकारी त्वरित रूप से सिस्टम में ऑनलाइन रिकॉर्ड होगी।

इसे भी पढ़ें : BMS के सुरेन्द्र पांडेय ने कहा- कमेटी का कोई औचित्य नहीं, CIL प्रबंधन बोगस आंकड़े प्रस्तुत कर MGB तय करना चाह रहा

गौरतलब है कि कंपनी के इस कदम से कोयला परिवहन की पूरी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बढ़ेगी और सड़क परिवहन के माध्यम से तय मात्रा में कोयला ग्राहकों तक पहुंचेगा।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing