NCL : दूधिचुआ क्षेत्र में बी एवं डी टाइप आवासों के निर्माण के लिए सीएमडी सिन्हा ने किया भूमिपूजन

एनसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने दूधिचुआ क्षेत्र के सेक्टर- बी आवासीय परिसर में प्रस्तावित 37 बी टाइप एवं 12 डी टाइप आवासों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी एवं भूमिपूजन किया ।

सिंगरौली, 26 दिसम्बर। रविवार को एनसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने दूधिचुआ क्षेत्र के सेक्टर- बी आवासीय परिसर में प्रस्तावित 37 बी टाइप एवं 12 डी टाइप आवासों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी एवं भूमिपूजन किया ।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवम कार्मिक) आरएन दुबे, निदेशक( तकनीकी/ योजना एवं परियोजना) एसएस सिन्हा, कम्पनी जेसीसी के सदस्यगण, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, कृति महिला मंडल की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एवं दुधिचुआ क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं श्रम संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल की वर्तमान शीर्ष नेतृत्व के निरंतर निर्देशन में कम्पनी की कल्याण सुविधाओं को नई दिशा मिल रही है ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing