सिंगरौली, 15 सितम्बर। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के सीएमडी भोला सिंह ने बीना परियोजना का निरीक्षण किया। हरित कोयला प्रेषण के आलोक में सीएमडी भोला सिंह ने कोल हैंडिलिंग प्लांट (सीएचपी), व्हार्फ वॉल, आंतरिक सीसी रोड व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया।

वहाँ पर तैनात कोयला कर्मियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री सिंह ने पर्यावरणीय व सुरक्षा मानकों पर ज़ोर देते हुए उत्पादन व प्रेषण करने का निर्देश दिया।

वर्ष 2022-23 में बीना परियोजना का उत्पादन लक्ष्य 10.5 मिलियन टन है जिसके सापेक्ष विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में अभी तक शानदार 47 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 5.33 मिलियन टन उत्पादन किया है।

वहीं कोयला प्रेषण में 10.5 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष 33 प्रतिशत की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 5.14 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है ।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing