NCTE ने जारी किया ऑनलाइन पोर्टल, आवेदन से मान्यता देने तक पूरी हो सकेगी प्रक्रिया

शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने संस्थानों का निरीक्षण सहित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करने के समय से लेकर मान्यता आदेश जारी करने के चरण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है।

शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने संस्थानों का निरीक्षण सहित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करने के समय से लेकर मान्यता आदेश जारी करने के चरण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एचईआई / टीईआई के शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रमों की मान्यता की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए लॉन्च किए गए इस पोर्टल पर 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस कार्यक्रम को बेहतर शिक्षक प्रशिक्षण के लिए एक कदम के रूप में देखा जा रहा है

क्या है एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP)

एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) एक स्नातक डिग्री है, जो बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड और बी.कॉम. बी.एड पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। यह शिक्षक शिक्षा से संबंधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख आदेशों में से एक है। शुरुआत में इसे देशभर के केंद्र/राज्य सरकार के मल्टीडिसीप्लिनरी विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पायलट मोड में उपलब्ध कराया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा एक राष्ट्रीय कॉमन प्रवेश परीक्षा (NCET) के जरिए इसमें प्रवेश दिया जाएगा।

चार वर्ष में पूरा होगा ITEP

शिक्षक बनने को इच्छुक छात्र अब एक वर्ष से कम समय में ही अध्यापन के योग्य हो जाएंगे। चार वर्षीय ITEP उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जो माध्यमिक के बाद अध्यापन को एक पेशे के रूप में पसंद करते हैं। इस एकीकृत पाठ्यक्रम से छात्रों को लाभ होगा, क्योंकि वे वर्तमान बी.एड योजना के लिए आवश्यक पांच वर्षों के बजाय इसे चार वर्षों में पूरा करके एक वर्ष की बचत करेंगे। चार वर्षीय ITEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस तरह तैयार हुआ पाठ्यक्रम

शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुसार इस कार्यक्रम का पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया है कि यह एक छात्र-शिक्षक को शिक्षा के साथ-साथ इतिहास, गणित, विज्ञान, कला, अर्थशास्त्र या वाणिज्य जैसे विशेष विषय में डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के माध्यम से न केवल आधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि प्रारंभिक बचपन देखभाल शिक्षा (ECCE) और मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का पाठ्यक्रम भारत और इसके मूल्यों/परंपराओं के बारे में समझ विकसित करेगा।

नए भारत को आकार देने में सहायक

चार साल का ITEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को पूरा करने में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह पाठ्यक्रम पूरे शिक्षक और शिक्षा क्षेत्र के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण योगदान देगा। भारतीय मूल्यों और परंपराओं के आधार पर मल्टीडिसीप्लिनरी वातावरण के माध्यम से इस पाठ्यक्रम से गुजरने वाले भावी शिक्षकों को वैश्विक मानकों पर 21वीं सदी की जरूरतों के साथ जोड़ा जाएगा और इस तरह यह कार्यक्रम नए भारत के भविष्य को आकार देने में काफी हद तक सहायक होगा।

पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन

यह पोर्टल NCTE के कामकाज में एक बड़ा बदलाव लाएगा। इसका उद्देश्य एक स्वचालित मजबूत ढांचा प्रदान करना है, जिससे जवाबदेही, पारदर्शिता और कारोबारी सुगमता बढ़े। वेबसाइट (https://ncte.gov.in/Website/admin_Panel.aspx) के ‘एडमिन लॉग इन’ के माध्यम से एनसीटीई द्वारा ITEP के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। पोर्टल पर आवेदन के साथ-साथ संस्थानों की निगरानी के लिए हितधारकों को ऑनलाइन निरीक्षण की वेबसाइट पर वीटी पोर्टल का उपयोग करना होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing