नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और इंजानियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन (JEE Mains) परीक्षा सितंबर में ही होगी। जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2020) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि नीट परीक्षा (NEET 2020) 13 सितंबर को होगी।

इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं देने वाले छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। NEET और JEE Mains में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए NTA ने कुछ खास गाइडलिंस भी जारी की हैं। छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं। साथ ही सभी छात्रों को Admit card में परीक्षा केंद्र के map का hyper link भी दिया जाएगा, ताकि एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

NEET और जेईई के लिए गाइडलाइंस

परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ के शरीर का तापमान मापा जाएगा। जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उन्हें ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी। जिन परीक्षार्थियों को बुखार होगा या शरीर का तापमान ज़्यादा होगा, उनके लिए हरेक एग्जाम सेंटर पर आसोलेशन रूम बनाया जाएगा। इस अलग कमरे में बैठकर वे परीक्षा दे सकेंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ धोना होगा। सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क और ग्लव्स दिए जाएंगे, जिन्हें पहनना अनिवार्य होगा। घर से पहनकर आए मास्क और ग्लव्स को उतार देना होगा। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को घर से एक ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि एग्जाम सेंटर पर पानी की व्यवस्था नहीं होगी। साथ ही सभी छात्रों को Self Declaration देना होगा कि वे कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हैं। परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी।

इन बातों का भी रखना होगा ख्याल

– एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड की जांच रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर की जाएगी। जांच अधिकारी छात्रों के डॉक्यूमेंट को हाथ से नहीं छुएंगे।

– किसी भी तरह की भीड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए एक निश्चित टाइम स्लॉट दिया जाएगा, जिसकी सूचना उन्हें SMS के जरिये मोबाइल पर भेजी जाएगी।

– 50% स्टाफ की ड्यूटी परीक्षा हॉल के अंदर होगी और 50% की ड्यूटी परीक्षा हॉल के बाहर होगी, ताकि छात्रों को सुरक्षित परीक्षा हॉल पहुंचाया जा सके। इसके अलावा भीड़-भाड़ से बचने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट पर वॉलंटियर्स को लगाया जाएगा।

  • Website Designing