केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि देश भर में नीट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदन करने की प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी- एन टी ए की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें : संसद के दोनों सदनों का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से, 19 बैठकें होंगी

एक ट्वीट में श्री प्रधान ने कहा कि कोविड के मद्देनजर सुरक्षित दूरी के मानदंडों को ध्‍यान में रखते हुए देश भर के 198 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल 155 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्‍होंने कहा कि इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्‍या भी 3 हजार 862 से बढाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें : टोक्‍यो ओलम्पिक : भारतीय हॉकी टीम के नेतृत्‍व की कमान पंजाब पुलिस के मनप्रीत सिंह को मिली

श्री प्रधान ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क वितरित किए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing