File Photo

दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया ने आज चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच स्थित समुद्र में कई क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है।

तीन दिन पहले ही, उत्‍तर कोरिया ने पूर्वी सागर में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था, जिसके बाद दक्षिण कोरिया के साथ उसके संबंध और तनावपूर्ण हो गए थे। उत्‍तर कोरिया की आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच रक्षा सहयोग मजबूत किये जाने के बाद उत्‍तर कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है।

इससे पहले, उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों सहित अन्‍य हथियारों का भंडार बढ़ाने की घोषणा की थी। जवाब में, दक्षिण कोरिया और अमरीका ने संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया और इस क्षेत्र में अमरीकी सामरिक उपकरणों की भी तैनाती की है।

 

  • Website Designing