अब ट्रेन में चार माह पहले टिकट बुकिंग नहीं होगी

पहले टिकट बुकिंग यात्रा से चार माह यानी 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर दो माह (60 दिन) कर दिया गया है।

Advertisement

train tickets : नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। अब ट्रेन में चार माह पहले टिकट बुकिंग नहीं होगी। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है।

पहले टिकट बुकिंग यात्रा से चार माह यानी 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर दो माह (60 दिन) कर दिया गया है। यह व्यवस्था 1 नवंबर, 2024 से लागू होगी।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में अग्रिम आरक्षण समय सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां पहले से ही कम समय सीमा लागू है।

Advertisement

 

Advertisement