एनटीपीसी सीपत – सीएसआर : शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैंटीन भवन का लोकार्पण

मंगलवार को एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैंटीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत घनश्याम प्रजापति द्वारा किया गया।

बिलासपुर। मंगलवार को एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैंटीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत घनश्याम प्रजापति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम) सुजय नायक, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी, महाविद्यालय के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद गुप्ता व अन्य प्राध्यापकगण, एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारीगण साथ ही महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।

कैंटीन की आवश्यकता एक लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसका महाविद्यालय के विद्यार्थी अब लाभ उठा सकेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि कैंटीन विद्युत व्यवस्था सौर ऊर्जा से संचालित है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing