चीन में कोरोना संक्रमण के नए रूप ओमिक्रॉन बी ए.4 की पहली बार पुष्टि

चीन में कोरोना संक्रमण के नए रूप ओमिक्रॉन बी ए.4 की पहली बार पुष्टि हुई है। इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के बाद राजधानी पेइचिंग में कई स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है।

चीन में कोरोना संक्रमण के नए रूप ओमिक्रॉन बी ए.4 की पहली बार पुष्टि हुई है। इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के बाद राजधानी पेइचिंग में कई स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है।

चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के सर्वेक्षण के अनुसार ग्वांगझाऊ में 4 मई को एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन बी ए.4 की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति नीदरलैंड्स से चीन पहुंचा जिसका का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था और यह चीन पहुंचने से पहले 14 दिन तक पृथकवास में रहा था।

चीन के अधिकारियों ने कई शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर बताई है। बढ़ते संक्रमण के कारण चीन को वर्ष 2023 में होने वाले एएफसी फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी से हटने का फैसला करना पड़ा।

राजधानी पेइचिंग के पांच जिलों में कोविड से जुड़ी पाबंदियों को और कड़ा कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing