कोल इंडिया व अनुषांगिक कंपनियों के ठेका श्रमिकों को बोनस देने का आदेश हुआ जारी

कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों के कर्मचारियों का सालाना बोनस तय करने के साथ ही ठेका श्रमिकों के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है।

कोलकाता। कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों के कर्मचारियों का सालाना बोनस तय करने के साथ ही ठेका श्रमिकों के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है।

कोल इंडिया के महाप्रबंधक (MP & IR) अजय कुमार चौधरी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इसमें कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी को ठेका श्रमिकों को सालाना बोनस प्रदान करने निर्देशित किया गया है।

यहां बताना होगा कि सोमवार को सीआईएल प्रबंधन एवं JBCCI प्रतिनिधि यूनियन के बीच रात तक चली बैठक में कोयला कर्मचारियों के लिए 72,500 रुपए सालाना बोनस निर्धारित किया गया।

  • Website Designing