पुनरुद्धार किए गए गोरखपुर खाद कारखाने का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसकी उन्‍होंने 2016 में नींव रखी थी। यह उर्वरक संयंत्र 30 से अधिक वर्षों से बंद पड़ा था और करीब 8 हजार छह सौ करोड़ रुपये की लागत से इसका दोबारा निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे। श्री मोदी वहां 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसकी उन्‍होंने 2016 में नींव रखी थी। यह उर्वरक संयंत्र 30 से अधिक वर्षों से बंद पड़ा था और करीब 8 हजार छह सौ करोड़ रुपये की लागत से इसका दोबारा निर्माण किया गया है। यह उर्वरक संयंत्र रोजाना तीन हजार आठ सौ 50 मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन करेगा। गोरखपुर संयंत्र पूर्वांचल क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के किसानों की यूरिया उर्वरक की मांग को पूरा करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

श्री मोदी अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्‍थान-एम्‍स गोरखपुर के पूरी तरह से क्रियाशील परिसर का भी उद्घाटन करेंगे जिसकी लागत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक है। श्री मोदी ने इस परिसर की 2016 में आधारशिला रखी थी।

प्रधानमंत्री क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र में जापानी इंसेफेलाइटिस की चुनौती से निपटने में इस केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पूर्वांचल में तीन बड़ी विकास परियोजनाओं के शुरू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में मदद मिलेगी। लोगों को उम्मीद है कि ये विकास परियोजनाएं भविष्य में बहुत मददगार साबित होंगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing