Poco M3 Pro 5G मोबाइल फोन को इंडिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, यह इंडिया में कंपनी का पहला 5G फोन है, जो MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को मई महीने में ही ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया था। हालाँकि अब इसे इंडिया के मार्किट में एंट्री मिली है। इस मोबाइल फोन यानी POCO M3 Pro 5G में आपको एक बेहतरीन डिजाईन मिल रहा है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। इस मोबाइल फोन में आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट के अलावा हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी मिल रही है। आइये जानते है कि आखिर इस मोबाइल फोन का क्या प्राइस है और किन टॉप फीचर्स के कारण यह बाजार में तलहका कर सकता है।

Poco M3 Pro 5G फोन की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये है, इस कीमत में आप इस मोबाइल फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक अन्य मॉडल के तौर पर एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। इस मोबाइल फोन को 14 जून को फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि यहाँ आपको यह भी बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको Poco की ओर से Rs 500 का ऑफ मिल रहा है, जो पहली सेल के दौरान आपको मिलने वाला है।

Poco M3 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको प्लास्टिक बिल्ड के साथ डुअल टोन डिजाईन मिल रहा है, जिसे पोको की ओर से स्विचेबल डिजाईन कहा जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस स्क्रीन है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको इसमें एक पंच-होल नौच भी मिल रहा है, जिसमें आपको सेल्फी कैमरा नजर आने वाला है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 की लेयर भी मिल रही है, जो फोन को प्रोटेक्शन प्रदान करती है। POCO M3 Pro की चर्चा करते हुए कुछ अन्य फीचर्स पर जाएँ तो आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है, इसमें आपको 5G क्षमताएं मिलती हैं।

हालाँकि फोन में आपको यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर के तौर पर नजर आने वाला है, हालाँकि इसमें आपको Mali-G57 GPU भी मिलता है। फोन में आपको 6GB तक रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है। हालाँकि स्टोरेज को बढ़ाने का भी आपको ऑफर मिल रहा है, आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को भी आसानी से बढ़ा सकते हैं। फोन MIUI 12 पर आधारित एंड्राइड 11 पर काम करता है। अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक यानी POCO M3 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है।

इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। अगर हम बैटरी आदि की चर्चा करें तो POCO M3 Pro में आपको एक 5000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी मिल रही है, जो आपको 18W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होकर मिल रही है। फोन में आपको एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, जो आपको पॉवर बटन पर ही मिल रहा है। इसका मतलब है कि फोन में आपको पॉवर बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing