नागपुर, 18 मार्च। HMS से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा के वार्षिक अधिवेशन में कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते में हो रही देरी का मुद्दा उठा। इसको लेकर एचएमएस के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर पूरे कोल इंडिया में आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया।

वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने की। श्री यादव ने अपने संबोधन में कोयला श्रमिक सभा की तमाम गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें सबसे प्रमुख प्रस्ताव रहा NCWA- XI को अंतिम रूप देने में हो रहे विलंब को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करना।

अधिवेशन में महामंत्री फ़्रांसीस दारा, दीपक जायसवाल, ब्रिजेश सिंह, दीपू पिल्लै, सैयद सरफ़राज़, अशोक नामदेव, राजेश सूर्यवंशी, जितेंद्र मल्ल, महँगी यादव, आरएन शर्मा, अखिलेश सिंह, बंडू तागड़े, अशोक चिवण्डे, महेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • Website Designing