नई दिल्ली, 10 जुलाई। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व बलिदान और मानवता की सेवा का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि यह त्‍यौहार हजरत इब्राहिम द्वारा दिखाए एक आत्‍म बलिदान के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और राष्‍ट्र की समृद्धि और विकास के लिए काम करने का आह्वान किया।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को इस पवित्र अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। श्री नायडू ने जारी एक संदेश में कहा है कि कुर्बानी का त्‍योहार ईद-उल-अजहा ईश्‍वर के प्रति परम भक्ति का प्रतीक है। यह लोगों को अपनी भावनाओं को साझा करने और एक दूसरे का ध्‍यान रखने तथा जरूरत मंद और गरीब लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने का अवसर है।

उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि यह त्‍योहार समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करेगा और लोगों को एक-दूसरे के करीब लायेगा। उपराष्‍ट्रपति ने कामना की कि ईद-उल-अजहा से जुड़े आदर्शों से लोगों के जीवन में शांति और सद्भाव आयेगा और देश में समृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-अजहा की बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing