प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क पहुंचे

श्री मोदी आज ही सुश्री फ्रेडेरिक्‍सन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। दोनों नेता ग्रीन स्‍ट्रेटेजिक भागीदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह भागीदारी भारत और डेनमार्क के बीच इस तरह की पहली व्‍यवस्‍था है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंच गए हैं। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्‍सन ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

श्री मोदी आज ही सुश्री फ्रेडेरिक्‍सन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। दोनों नेता ग्रीन स्‍ट्रेटेजिक भागीदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह भागीदारी भारत और डेनमार्क के बीच इस तरह की पहली व्‍यवस्‍था है।

श्री मोदी इसके बाद भारत-डेनमार्क व्‍यापार मंच की बैठक में भाग लेंगे और प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। वे महारानी मारग्रेट द्वितीय से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की डेनमार्क यात्रा से दोनों देशों को कौशल विकास, जहाजरानी और कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भागीदारी के नए अवसर तलाशने का मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री कल दूसरे भारत- नॉर्डिक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। इसमें, महामारी के बाद आर्थिक बहाली, जलवायु परिवर्तन, नवाचार, प्रोदयोगिकी, अक्षय ऊर्जा, वैश्विक सुरक्षा परिदृश्‍य और उत्तर ध्रुवीय क्षेत्र में भारत-नॉर्डिक देशों के बीच सहयोग पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।

नॉर्डिक देश संधारणीयता, अक्षय ऊर्जा, डिजिटीकरण और नवाचार में भारत के महत्वपूर्ण भागीदार हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से नॉर्डिक क्षेत्र के साथ, भारत के बहुआयामी सहयोग का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

यात्रा के अंतिम चरण में श्री मोदी कुछ समय के लिए फांस की राजधानी पेरिस में रूकेंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद श्री मोदी की वहां की यात्रा से दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing