PM MODI
PM MODI

नई दिल्ली, 19 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से स्‍वच्‍छ जल की सुविधा पहुंचायी गयी है। श्री मोदी ने पणजी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव को वीडियो कान्‍फ्रेंस से संबोधित किया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने गोआ को हर घर जल वाला पहला राज्‍य और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव को पहले केंद्र शासित प्रदेश बनने के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि मात्र 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण घरों को नल से पानी से पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अमृतकाल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 7 दशक के बाद केवल 3 करोड़ घरों में ही यह सुविधा थी।

प्रधानमंत्री ने अमृतकाल में विशाल लक्ष्‍य और महत्‍पूर्ण उपलब्धियों को देशवासियों के साथ गर्व से साझा किया। उन्होंने कहा कि हर घर में पानी पहुंचाने के सरकार के अभियान की यह बड़ी सफलता है। यह ‘सबका प्रयास’ का एक बेहतरीन उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने लोगों, सरकार और स्थानीय स्वशासन संस्थानों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही कई राज्य इस सूची में शामिल हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में एक लाख गांव खुले में शौच से मुक्‍त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले देश को खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाने के बाद, अगला संकल्प सामुदायिक शौचालय, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गंदे पानी की निकासी, गोवर्धन परियोजनाओं और गांवों के लिए खुले में शौच से मुक्‍त का दर्जा हासिल करना था। दुनिया में जल संरक्षण की चुनौती का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में पानी की कमी एक बड़ी बाधा बन सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 8 वर्षों से जल संरक्षण की परियोजनाओं पर लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी ने राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना है, इसलिए सरकार मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें देश की परवाह नहीं है, उन्हें देश का वर्तमान या भविष्य खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बड़ी-बडी बातें तो जरूर करते हैं, लेकिन पानी के लिए बड़े संकल्‍प के साथ कभी काम नहीं कर सकते।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing