तुर्किए में, रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। दो दशक से सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू को हराया।

तुर्किए की शीर्ष चुनाव परिषद द्वारा घोषित प्रारम्भिक आधिकारिक परिणामों के अनुसार एर्दोगन ने कुल 97 प्रतिशत वोट में से 52 दशमलव एक चार प्रतिशत और विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू ने 47.86 प्रतिशत मत हासिल किए। अगले कुछ दिन में परिणाम पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगे। इस जीत के साथ ही एर्दोगन को और पांच वर्ष सत्‍ता पर काबिज होने का मौका मिल गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रिसैप तैयिप एर्दोगन को दोबारा तुर्किए के राष्‍ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। अपने संदेश में श्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि आने वाले समय में भारत-तुर्किए द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ता रहेगा।

  • Website Designing