नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद अब मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल को ग्लोबल स्तर की बनाने का काम शुरू कर दिया है। जियो की तरह रिटेल कारोबार में भी दुनिया की बड़ी निवेश कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसी के तहत टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। इस निवेश से सिल्वर लेक को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

सवा चार लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हो रहा निवेश

सिल्वर लेक ने यह निवेश रिलायंस रिटेल के मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये पर किया है। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में भी भारी निवेश किया है। सिल्वर लेक ने इसी साल रिलायंस जियो में 10,200 करोड़ रुपये के निवेश किया है। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस समूह के 2 कंपनियों में निवेश कर चुकी है।

खुदरा कारोबार को बढ़ाने पर नजर

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब अपने खुदरा कारोबार में निवेश की संभावनाएं खोज रहे हैं। जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल का करीब 10 प्रतिशत हिस्सा बेच कर पैसे जुटाना चाहती है। सिल्वर लेक से इसकी शुरुआत हुई है।

  • Website Designing