Samsung ने अपनी फ्लैगशिप Samsung Galaxy S21 सीरीज मोबाइल्स पर कैशबैक समेत कई ऑफर्स का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई लेनदेन पर 7,000 रुपये की तत्काल कैशबैक पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।

विशेष रूप से अपने पुराने स्मार्टफोन से नए गैलेक्सी एस 21 प्लस में अपग्रेड करने के इच्छुक ग्राहक सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम के तहत 7,000 रुपये तक के अपग्रेड बोनस के लिए पात्र होंगे। डिवाइस 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 76,999 रुपये में भारत में उपलब्ध है, और 256GB विकल्प 80,999 रुपये में उपलब्ध है। दोनों स्टोरेज मॉडल 8GB रैम के साथ आते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने Galaxy S21+ की खरीद पर बंडल ऑफर की भी घोषणा की है। कस्टमर्स Galaxy S21+ के साथ Galaxy Watch Active2 या Galaxy Buds Pro को 990 रुपये में ही खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Galaxy Watch Active2 की कीमत 23,990 रुपये और Galaxy Buds Pro की कीमत 15,990 रुपये है।

इसी तरह कस्टमर्स जो Galaxy S21 Ultra लेना चाहते हैं उन्हें अपग्रेड बोनस के तौर पर 10,000 रुपये मिलेगा. जबकि Galaxy S21 लेने वाले को अपग्रेड बोनस के तौर पर 5,000 रुपये दिए जाएंगें। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड EMI से लेने पर भी कैशबैक भी दिया जा रहा है । Galaxy S21 को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड EMI से लेने पर 5,000 रुपये कैशबैक और Galaxy S21 Ultra पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि कंपनी द्वारा दी गई ये सभी ऑफ़र तत्काल प्रभाव से लागू होगी और 30 अप्रैल तक मान्य रहेगी। ग्राहक सैमसंग वेबसाइट, विशेष स्टोर, अन्य भागीदार चैनलों पर बिक्री ऑफ़र का फायदा उठा सकते है।

सैमसंग गैलेक्सी S21 प्लस में 120 इंच के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फ्लैट फुल-एचडी + डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है। भारत-वैरिएंट में Exynos 2100 SoC को 8GB LPDDR5 रैम के साथ रखा गया है। गैलेक्सी S21 प्लस के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f / 1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सेल प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। इसमें 4,800mAh की बैटरी है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है।

  • Website Designing