सैमसंग ने Galaxy S21 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने गुरुवार को अपने अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को लॉन्च कर दिया है। Galaxy S21 अल्ट्रा पीछे की तरफ चार कैमरे और एस पेन सपोर्ट के साथ आएगा।

सबसे पहले बात कर लेते हैं Galaxy S21 और Galaxy S21+ की, तो Galaxy S21 को चार कलर ऑप्शन, जबकि Galaxy S21+ को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। सैमसंग के ये दोनों फोन 5जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों में पिक्चर बेस्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने नई सफारी SUV का उत्पादन किया शुरू, इस माह के अंत में लाॅन्च करने की तैयारी

गैलेक्सी S21 सीरीज में एक नया फैंटम वायलेट कलर भी जोड़ा गया है। S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले है, जबकि S21+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज में कैमरे में कई सुधार किए गए हैं, खासकर पोर्ट्रेट मोड में।

सैमसंग के तीनों फोन रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आए हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. S21 और S21+ फोन में एक जैसा कैमरा है: 64MP टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल कैमरा। दोनों फोन अब 8K वीडियो रिजॉल्यूशन को भी सपोर्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की लॉन्च होने के दो माह बाद ही बढ़ गई कीमत

वहीं अब इन दोनों फोन की बैटरी और चार्जिंग की बात की जाए तो गैलेक्सी S21 में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी S21 को 4800mAh बैटरी दी गई है। साथ ही ये फोन 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

अब बात करते हैं फोन की कीमतों की, तो सैमसंग गैलेक्सी S21 799 डॉलर यानी करीब 58,416 रुपए से शुरू होगा। वहीं S21+ 999 डॉलर यानी करीब 73,038 से शुरू होगा।

Galaxy S21 Ultra

इसके बाद आते हैं सैमसंग Galaxy S21 Ultra की तरफ। कंपनी इस फोन पहले दो फोन के बाद लॉन्च किया। सैमसंग गैलेक्सी S21 ultra 108MP कैमरा के साथ आया है।

इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। Galaxy S21 और Galaxy S21+ की तरह ही ये फोन भी 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

गैलेक्सी S21 अल्ट्रा इन दोनों फोन से बड़ा है और यह 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.8 इंच के इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आया है। फोन में स्पेस जूम है, जो 100X जूम तक जाता है और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा को पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें चार कैमरा हैं।

इसमें प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 12-मेगापिक्सल और दो लेंस 10-10 मेगापिक्सेल के हैं। साथ ही 40-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी आता है। ये फोन सिल्वर कलर और परफेक्ट ब्लैक वर्जन में भी आता है। गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा 1,199 डॉलर यानी करीब 87,661 रुपए से शुरू होता है।

  • Website Designing