SBI
SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India -SBI) में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने कहा है कि इस साल वो 14,000 लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई है। SBI में यह भर्तियां ऐसे समय में आईं हैं जब खबरें आ रही हैं कि बैंक कुछ कर्मचारियों को वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (Voluntary Retirement Scheme -VRS) देने की तैयार में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, VRS योजना के दायरे में 30190 कर्मचारी आ सकते हैं। लेकिन SBI ने बयान जारी कर कहा है कि वो अपने कामकाज का दायरा बढ़ा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत पड़ेगी। बैंक के बयान के अनुसार, उसकी योजना इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।

SBI ने जारी किए बयान में कहा है कि On Tap VRS (Second Innings Tap VRS-2020) स्कीम को लेकर मीडिया में जो रिपोर्ट आईं, उनमें इस स्कीम को वर्कफोर्स घटाने और लागत का बोझ कम करने का कदम बताया गया। SBI में मौजूदा समय में वर्कफोर्स 2.50 लाख है और बैंक अपने कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और जिंदगी के सफर में उन्हें मदद करने के लिए साधन ​तैयार करने में आगे रहता है। ऐसे में यह सोचा गया कि जो कर्मचारी प्रोफेशनल ग्रोथ लिमिटेशंस, मोबिलिटी इश्यू, फिजिकल हेल्थ कंडीशंस या पारिवारिक हालात के चलते अपने करियर में स्ट्रेटेजिक शिफ्ट चाहते हैं। लिहाजा उन्हें बेहतर सॉल्यूशन मुहैया कराया जाए। ऐस में वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम तैयार की गई। यह स्कीम ऐसे सभी स्थायी अधिकारियों और स्टाफ के लिए खुली होगी, जिन्होंने निर्धारित तारीख तक बैंक में 25 साल की सर्विस की है या उनकी उम्र 55 साल पूरी हो चुकी है।  स्कीम 1 दिसंबर से फरवरी आखिर तक खुली रहेगी।

SBI ने कहा है कि फिलहाल 14,000 लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई गई है। जिसमें सभी प्रकार के पद शामिल हैं।

  • Website Designing