Advertisement
कोरबा। बुधवार देर संध्या एसईसीएल (SECL) सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका खदान में उतरे। सुआभोंडी पैच में पहुंचकर संचालित खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया।
सीएमडी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने कोर टीम से ओबीआर निष्कासन, कोल उत्पादन और एरिया से कोल डिस्पैच पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
सीएमडी द्वारा सितम्बर के कोल उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति की भी समीक्षा की। इस दौरान एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा साथ भी उपस्थित रहे।
Advertisement