Advertisement

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने कोयलांचल के युवाओं को सशक्त बनाने और समुदायों के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

15 अक्टूबर, 2025 को एसईसीएल ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत कोरबा जिले के गेवरा सीईटीआई में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (Multi-Skill Development Institute) की स्थापना की जाएगी।

इस परियोजना के लिए एसईसीएल द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के अंतर्गत ₹6.86 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। परियोजना का उद्देश्य एसईसीएल के परिचालन क्षेत्रों के 1260 युवाओं को बहु-कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।

पहले चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, और असेंबली ऑपरेटर (आरएसी) जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। परियोजना की अवधि तीन वर्ष निर्धारित की गई है, जिसके दौरान आधुनिक प्रशिक्षण उपकरणों और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर श्री सी. एम. वर्मा, महाप्रबंधक (सीएसआर), एसईसीएल, श्री ऋषिकेश पाटणकर, उपाध्यक्ष – सरकारी कार्यक्रम एवं सीएसआर, एनएसडीसी, नई दिल्ली, तथा सुश्री सरिता भाटिया, महाप्रबंधक – सीएसआर, एनएसडीसी, नई दिल्ली, एसईसीएल सीएसआर विभाग के अधिकारीगण की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement