IPS Alok Sharma
IPS Alok Sharma

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को विशेष सुरक्षा दल (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया है। एसपीजी के पास ही प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा है। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा, वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पद का कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के छह सितंबर को हुए निधन के बाद इस पद नियुक्ति आवश्यक हो गई थी। सिन्हा आईपीएस के वर्ष 1987 बैच के केरल कैडर के अधिकारी थे जिनकी उम्र 61 वर्ष थी। एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा घेरा प्रदान करती है।

  • Website Designing