Simple Energy Scooter : बेंगलूरु की सिम्पल एनर्जी ने अपनी शूलागिरि इकाई में निर्मित अपना बहुप्रतीक्षित सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है।

अब तक करीब 110 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी इस कंपनी को 8 महीने में 100,000 से ज्यादा स्कूटरों की एडवांस बुकिंग मिली थी जिससे करीब 1,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर सुनिश्चित हुए।

एक बार चार्ज होने पर चलेगा 212 किलोमीटर

सिम्पल वन मौजूदा समय में भारत में प्रति घंटा 105 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड के साथ तेज गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और एक बार चार्ज होने पर इससे करीब 212 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

इस स्कूटर की डिलिवरी इस महीने के आखिर तक या जुलाई के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। स्कूटर की कीमत 1,45,000 रुपये से 1,58,000 रुपये (चार्जर शामिल नहीं) के बीच है। इसके 750 डब्ल्यू पोर्टेबल चार्जर की कीमत 13,000 रुपये है।

  • Website Designing