नई दिल्ली, 20 दिसम्बर।  इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में भारत के पहले ग्रीन स्टील ब्रैंड कल्याणी फेर्रेस्टा का शुभांरभ किया। अपनी तरह के पहले इस्पात का विनिर्माण पुणे की स्टील कंपनी कल्याणी ग्रुप ने किया है। इसके लिए अक्षय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग किया गया है। इस प्रक्रिया में पर्यावरण में कार्बन उत्सर्जन नहीं होता।

इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि यह इस्पात उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव है। उन्होंने कहा कि ग्रीन स्टील का विनिर्माण जारी रहने के साथ भारत उन देशों में अग्रणी हो गया है जो कार्बन उत्सर्जन को समाप्त करने का लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध है।

श्री सिंधिया ने कहा कि अब कई देश भारत से प्रेरणा लेंगे और ग्रीन स्टील का विनिर्माण करने तथा इस्पात उद्योग को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर होंगे।

सरकार ग्रीन स्टील विनिर्माण को प्रोत्साहन दे रही है। सरकार ने इस्पात उद्योग से शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए राष्ट्रीय इस्पात नीति बनाई है।

  • Website Designing