तालिबान ने मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान में सरकार के नेतृत्‍व के लिए अपना सर्वोच्च नेता घोषित किया

तालिबान ने घोषणा की है कि मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता होगा और उसके अंतर्गत एक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश का संचालन करेगा।

तालिबान ने घोषणा की है कि मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता होगा और उसके अंतर्गत एक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश का संचालन करेगा। यह जानकारी तोलो समाचार एजेंसी ने दी है।

तालिबान के संस्कृति आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगनी के हवाले से बताया गया है कि अखुंदजादा नई सरकार का नेता भी होगा। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई के हवाले से पाझवोक डॉट कॉम ने रिपोर्ट किया है कि कथित इस्लामिक अमीरात अगले दो दिनों में अपनी नई सरकार की घोषणा करेगा।

समांगनी ने कहा कि नई सरकार के बारे में सलाह-मशविरा लगभग पूरा हो चुका है और कैबिनेट के बारे में आवश्यक विचार-विमर्श पूरा कर लिया गया है।

तालिबान ने ईरान के मॉडल के आधार पर सरकार बनाने का निर्णय किया है, जिसमें सर्वोच्च नेता देश का अध्यक्ष होगा और वह सर्वोच्च राजनीतिक तथा धार्मिक पदाधिकारी होगा जो राष्ट्रपति से भी ऊपर होगा। तालिबान ने विभिन्न प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति पहले ही कर दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing