जांजगीर-चांपा, 14 जून। लगभग 105 घंटे से बोरवेल में फंसे राहुल की झलक रेस्क्यू टीम को मिली है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण के खत्म होने का समय आ गया है। जांजगीर से सूचना मिल रही है कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नज़र आने लगा है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : 104 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग अब खत्म होने की ओर, रेस्क्यू टीम को राहुल की दिखी झलक

मुख्यमंत्री ने कुछ देर पहले एक और ट्वीट किया, अंततः राहुल ने आंखे खोली, बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था, लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।

इधर, कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने जानकारी दी कि रेस्क्यू टीम टनल के जरिए राहुल तक लगभग पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम को राहुल नजर आ रहा है। जल्द ही उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : 97 घंटे से चल रही जिंदगी की जंग : बच्चे को निकालने अब सेना के जवान टनल में उतरे, सीएम ने ट्वीट किया- अभी इशारों में राहुल ने कुछ खाने की मांग की है

स्वास्थ्य अमले का हाई अलर्ट पर रखा गया है। राहुल के बाहर आते ही प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो बिलासपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रीन कॉरीडोर की तैयारी रखी गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing