HTPP WEST
HTPP WEST

रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की बिजली कंपनी के उत्पादन में बड़ी गिरावट आई है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ माह (अप्रेल- दिसम्बर) में 12763.84 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया, जबकि प्रोग्राम 15384 मिलियन यूनिट का था। यानी तय लक्ष्य से 2621 मिलियन यूनिट कम उत्पादन हुआ। 2020 में इस अवधि में 14245.95 मिलियिन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था।

यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के 2840 मेगावाट क्षमता वाले तीन संयंत्र प्रचालन में हैं। इसमें 1340 (एचटीपीपी) एवं 500 (डीएसपीएम) मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र कोरबा जिले में स्थित है। 1000 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र जांजगीर चांपा जिले के मड़वा में है।

PLF में भी आई बड़ी गिरावट

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के औसतन प्लांट लोड फैफ्टर (PLF) में भी बड़ी गिरावट आई है। अप्रेल से दिसम्बर की अवधि में कंपनी का पीएलएफ 68.10 प्रतिशत रहा। 2020 में पीएलएफ का आंकड़ा 70.08 फीसदी पर था। पीएलएफ में गिरावट से पता चलता है कि संयंत्रों का रखरखाव ठीक तरह से नहीं हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing