सोने के मूल्‍य में आई मामूली कमी, चांदी की कीमत में आया उछाल

न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में अंतरदिवसीय कारोबार में सोने का मूल्‍य मजबूत होकर 1,798 डॉलर चालीस सेंट प्रति ऑंस पर पहुंच गया

घरेलू शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख दिखा। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में अंतरदिवसीय कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का मूल्‍य तीस रुपये घटकर 48 हजार 215 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया, लेकिन मार्च में आपूर्ति वाली चांदी 760 रुपए उछलकर 62 हजार 180 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

उधर, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में अंतरदिवसीय कारोबार में सोने का मूल्‍य मजबूत होकर 1,798 डॉलर चालीस सेंट प्रति ऑंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 22 ड़ॉलर 80 सेंट प्रति ओंस पर कारोबार कर रही थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing